शाजापुर में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शाजापुर में स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय प्राचार्या डॉ. संध्या एस तरफदार ने ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान, झंडा गीत एवं वंदे मातरम गीत की सामूहिक प्रस्तुति दी गई। अतिथि स्वागत के पश्चात अनय एवं आशी द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों के विभिन्न समूहों द्वारा समूह गान, समूह नृत्य और एकल नृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर छात्रा वाणी कक्षा नवी एवं शिक्षिका दिव्यांशी सांखला के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए गए। इस शुभ अवसर पर बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा सत्र 2024-25 की संभाग स्तरीय खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्या द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने स्वाधीनता सेनानियों द्वारा प्रदान की गई स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखना रखना है और देश को प्रगति के उच्च शिखर पर ले जाना है।