शिवपुरी शहर के किड्स गार्डन स्कूल में आजादी की 78वीं सालगिरह पर आजादी का जश्न हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूल के चेयरमैन ने ध्वजारोहण किया। इस खास मौके पर स्कूल समिति के सदस्य और स्टाफ भी मौजूद रहे और वीर जवानों को याद किया। यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के चेयरमैन शिवकुमार गौतम ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर रुपाली गौतम, प्रिन्सिपल मेघा श्रीवास्तव मौजूद रही। इस मौके पर अपने संबोधन में चेयरमैन शिवकुमार गौतम ने देश की आजादी के लिए लड़े शहीदों की शहादत पर प्रकाश डाला। साथ ही विकसित भारत हमारा संकल्प को लेकर विचार साझा किए। उन्होंने देश में हो रहे आर्थिक और सामाजिक विकास को लेकर अभिभावक एवं विद्यार्थियों को प्रेरित किया । उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा एवं कौशल हासिल कर देश के सर्वांगीण विकास में अपनी भागीदारी देने के लिए कहा। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। देशभक्ति के गानों के साथ बच्चो ने देश प्रेम के जज्बे का प्रदर्शन किया और आजादी के वीरों को याद किया। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति बेहद मनमोहक रही, जिसे यहां मौजूद पैरेंट्स और दर्शकों ने खूब सराहा। बाद में बच्चों को मिष्ठान एवं गिफ्ट का वितरण किया गया। स्कूल की डायरेक्टर रुपाली द्वारा स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई। देखें कार्यक्रम की तस्वीरें…