एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में “हर घर तिरंगा अभियान” जोश, उत्साह और गरिमा के साथ बुधवार को मनाया गया। जिसके तहत विविध सांस्कृतिक, बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं एलएनसीटी यूनिवर्सिटी कोलार रोड एवं एलएनसीटी समूह रायसेन रोड पर तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर एलएनसीटी समूह की वाइस चेयरपर्सन पूनम चौकसे ने स्टूडेंट से अपने घरों पर भी राष्ट्रीय ध्वज को गरिमा के साथ फहराने का आह्वान किया। इस अवसर पर एलएनसीटी समूह के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे ने कहा कि हमारा तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है। यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रति हमारी कृतज्ञता है, साथ ही यह दिन हमें हमारे क्रांतिकारियों के बलिदान का स्मरण कराता है। यह संकल्प लेने का दिन है कि हम राष्ट्र निर्माण हेतु सदैव सजग रहे और अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के द्वारा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।