एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानेगांव में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया प्राचार्य सुधा पाटकर द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर सावित्री शाह पार्षद लाला लाजपत राय वार्ड, राजीव पटेल पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं अन्य स्थानीय नागरिक जनों की एवं अभिभावकों की उपस्थित रही। शासकीय स्कूल में राष्ट्रगान के बाद विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान भी किया गया। बच्चों को थिरकता हुआ देखकर स्कूल के अन्य छात्र-छात्राएं भी हाथ में झंडा लेकर देशभक्त के गीत गुनगुनाने लगे। कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं एक-एक कर देश भक्ति जज्बा दिखाते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुति दीं, जिससे पूरा माहौल देश भक्तिमय हो गया। इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को देश को मिली आजादी और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मनाए जाने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन में छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता की प्रासंगिकता बताते हुए एक जागरूक संदेश के साथ हुआ और सभी से अपेक्षा की गई की आजादी का वास्तविक अर्थ सिर्फ एक दिन को मनाने में नहीं अपितु हर रोज को अपने देश और देश वासियों के लिए हितकारी बनाने से होगा।