राखी का त्योहार नजदीक आने के कारण सराफा बाजार में सीमित रूप से चहल-पहल दिखाई देने लगी है। हालांकि ज्यादातर कारोबार लाइट वेट गहनों में देखा जा रहा है। ज्वेलर्स का मानना है कि बाजार में लाइट वेट अंगूठी, कान की बाली, चैन, पेंडल की मांग अच्छी है। इसके चलते सोने और चांदी की कीमतों मे सुधार का रुख जारी रहा। बुधवार को इंदौर में सोना केडबरी 300 रुपए और बढ़कर 72600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों की लेवाली बरबर बनी रहने से सोने वायदा में तेजी जारी रही। कॉमेक्स पर सोना वायदा सुधरकर 2478 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। चांदी चौरसा नकद में 200 रुपए बढ़कर 82600 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। कॉमेक्स पर सोना वायदा 24,78 डॉलर तक जाने के बाद 2474 डॉलर और नीचे में 2,455 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 27.99 डॉलर तक जाने के बाद 27.91 डॉलर और फिर नीचे में 27.54 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई। अनाज मंडी किराना