देहली इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता पर्व को विद्यालय के बच्चों ने सदैव की तरह अत्यंत उत्साहित होकर मनाया। इस अवसर पर गुरुवार को भाषण, देश भक्ति गीत, राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण नाटक का मंचन और राष्ट्रीयता से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के मार्गदर्शक इनायत हुसैन कुरैशी ने बच्चों को स्वतंत्रता का महत्व बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल आजादी के उत्सव को मना लेना भर नहीं है, यह स्वतंत्रता हमें लहू देकर प्राप्त हुई है, इसकी कीमत को समझना हम सबके लिए जरूरी है। इस स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हमें प्रयास करने होंगे तभी यह स्वतंत्रता सुरक्षित रह पाएगी, राष्ट्रभक्ति का जज्बा हमारे हृदय से 365 दिन रहना चाहिए। प्राचार्य श्रुति चिंचवड़कर ने स्वागत भाषण में सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें सुभाषचंद्र बोस की तरह अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़संकल्पित रहना होगा। तभी हम अपने उद्देश्य की पूर्ति कर पाएंगे।