इंदौर की सोसाइटियों में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस:वरिष्ठ रहवासियों का हुआ सम्मान, देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को याद किया

Uncategorized

इंदौर में जगह जगह स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।​​​​ ​​​शहर के शिव वाटिका, एमआर-11 सहित लसूड़िया मोरी स्थित शिव वाटिका कॉलोनी में स्वतंत्रता दिवस का जश्न खास अंदाज़ में मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के तौर पर रितु झा, अध्यक्ष (महिला)- मानव अधिकार आयोग ने ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम मे बी आर सनखेरे, सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंता, मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस एवं अमरदीप साहनी, बैंकर बी एस सिसोदिया, पूर्व अध्यक्ष अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए। ध्वजारोहण के बाद सभी अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इसी के साथ साथ वरिष्ठ रहवासियों का सम्मान किया गया और देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को याद किया गया। और लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। सोसाइटी के लोगों ने कहा कि हम सब यहां एक परिवार की तरह रहते हैं और इसी तरह मिल-जुलकर सभी त्यौहारों को साथ में मिलकर मनाते हैं, चाहे वह राम मंदिर की स्थापना वाला दिन हो या नवरात्रि। राजेश उपाध्याय, सेवा निवृत्त व्याख्याता, मल्हार आश्रम ने कार्यक्रम का संचालन किया।