5 साल के अधिराज ने इंडो-नेपाल चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड:रोलर स्केटिंग में सर्वश्रेष्ठ समय के लिए ट्रॉफी भी हासिल की

Uncategorized

नेपाल में आयोजित इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2024 में बैतूल के 5 वर्षीय अधिराज वर्मा ने गोल्ड मेडल जीतकर बैतूल का नाम रोशन किया है। 6 से 10 अगस्त तक चली इस प्रतियोगिता में अधिराज ने 8 अगस्त को इन लाइन रोलर स्केटिंग में अपनी श्रेणी में सबसे तेज समय दर्ज कर गोल्ड मेडल और सर्वश्रेष्ठ समय की ट्रॉफी अपने नाम की। उल्लेखनीय है अधिराज वर्मा शहर की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मेघा वर्मा के बेटे हैं। बैतूल में तिरंगा यात्रा के दौरान अधिराज वर्मा को केंद्रीय मंत्री डी.डी. उइके द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अधिराज आरडी किड्स का छात्र हैं। उसकी इस सफलता केंद्रीय मंत्री डीडी उईके ने कहा कि इस उपलब्धि से बैतूल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमका है और वह युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं। अधिराज वर्मा की इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। उनकी इस शानदार जीत ने बैतूल का मान बढ़ाया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शहर की पहचान बनाई है।