स्वतंत्रता दिवस पर शहर में रहेगी यातायात व्यवस्था:सुबह 6बजे से रात10बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंध,बास्केटबाल और हॉकी ग्राउंड में रहेगी पार्किग

Uncategorized

78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छिंदवाड़ा में रूट और पार्किंग व्यवस्था की गई है।स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के मद्देनजर परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों और रेहड़ियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।15अगस्त को सुबह 6,बजे से 10बजे रात तक शहर में भारी वाहनों की आवाजाही मे पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। आयोजन स्थल पुलिस ग्राउंड में वीआईपी पार्किंग बास्केटबाल ग्राउंड और सामान्य पार्किंग हॉकी ग्राउंड में रहेगी। स्वतंत्रता दिवस पर शहर में सुबह 6 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर परेड ग्राउंड के आसपास वाहनों के आवाजाही व पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। गुरुवार को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश शहर के अंदर प्रतिबंधित किया गया है। वहीं दोपहर 1 बजे तक परेड ग्राउंड के आसपास के मार्गों को भी डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक यहां किया गया डायवर्ड नरसिंहपुर, सिवनी रोडः मानसरोवर से खजरी तिराहा, लालबाग, पाटनी पेट्रोल पम्प होते हुए चारफाटक से नरसिंहपुर रोड़ व सिवनी रोड। नागपुर, बैतूल, परासिया से आने वालेः ईएलसी चौक, सत्कार तिराहा, डी फॉट गली होते हुए मानसरोवर बस स्टैंड । परासिया जाने वाले वाहनः मानसरोवर बस स्टैंड से खजरी रोड, एसएएफ गेट, सर्किट हाऊस होते हुए परासिया रोड। यहां रहेगी पार्किंग बास्केटबाल ग्राउंडः कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वीआईपी की पार्किंग मंच के पीछे होगी। हॉकी ग्राउंडः आमंत्रित अतिथि, गणमान्य नागरिक व बच्चों के लिए यहां वाहन खड़े करने की व्यवस्था रहेगी। जिम्नशियन के सामने भी पार्किंग सुनिश्चित की गई है।