राजधानी भोपाल के सेन महाराज चौक पर मंगलवार को 45वां साप्ताहिक श्रृंगार दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास ने संगठन की ओर से मुख्य यजमान एवं संगठन महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंजू सराठे को पीएचडी उपाधि मिलने पर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश अध्यक्ष ने राजधानी वासियों से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की है। इस अवसर पर प्रदेशव्यापी “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत संगठन के सदस्यों ने पौधरोपण भी किया। हीरालाल श्रीवास ने सभी समाज बंधुओं से निवेदन किया कि कल यानि 15 अगस्त को सेन महाराज चौक पर सुबह 9 बजे से आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्यक्रम में प्रदेश सांस्कृतिक सचिव रामेश्वर दयाल सेन, श्रृंगार दर्शन संयोजक मन्नूलाल श्रीवास, जिला प्रवक्ता प्रकाश सराठे, दिलीप आसोलकर, मदन सराठे, वरिष्ठ समाजसेवी मोहन मालवीय, शेरसिंह चौहान, गिरधारीलाल सराठे, संतोष सराठे, संतोष सेन, ईश्वरदास सेन, रघुवीर सेन, कमलेश सेन, कमलेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण एवं समाज बंधु मौजूद रहे।