भोपाल के सिंधी कॉलोनी स्थित रेड रोज स्कूल में 13 अगस्त(मंगलवार) को इंटर हाउस शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गो में हुई, बॉयज के लिए जूनियर और सीनियर कैटेगरी, जबकि गर्ल्स के लिए एक ही कैटेगरी आयोजित की गई। टूर्नामेंट में गर्ल्स श्रेणी में जया प्रजापति प्रथम, बॉयज (जूनियर) हर्ष केवट और बॉयज(सीनियर) में नोमेश वर्मा प्रथम रहे। विजेता छात्र-छात्राएं गर्ल्स श्रेणी- प्रथम जया प्रजापति(कीर्ति हाउस), द्वितीय-हिरा सुल्तान(कीर्ति हाउस), तृतीय स्थान- प्रिशा साहू (कीर्ति हाउस) बॉयज श्रेणी(जूनियर) – प्रथम- हर्ष केवट(प्रगति हाउस), द्वितीय- शौर्य मेहरा (कीर्ति हाउस), तृतीय स्थान- खुश रजक(शक्ति हाउस) बॉयज श्रेणी(सीनियर) – प्रथम नोमेश वर्मा(प्रगति हाउस), द्वितीय- तालिब सिद्दीकी (ज्योति हाउस), तृतीय स्थान-धीर कुशवाह(कीर्ति हाउस) शतरंज खेलने के फायदे 1. बच्चों को उनके कार्यों के परिणामों का एहसास करने में मदद करता है, उन्हें फोकस करने में मदद कर सकता है, शतरंज एक शैक्षिक उपकरण है, रचनात्मकता का विकास होता है, आत्मविश्वास बढ़ाता है, समस्या-समाधान कौशल विकसित करता है, मस्तिष्क का व्यायाम होता है ,शतरंज शांत रहने में मदद करता है।