रीवा में शहीदों की याद में निकाली गई मशाल यात्रा:शहीदों के परिवारों को किया गया सम्मानित ; देशभक्ति के रंग में रंगा शहर

Uncategorized

पूरा देश स्वतंत्रता दिवस से पहले ही देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सरकार की मंशा के मुताबिक 9 अगस्त से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या रीवा पुलिस ने मशाल रैली निकाली। जो कॉलेज चौराहे से शुरू होकर कंट्रोल रूम में समाप्त हुई। इस दौरान शहीद स्मारक में पुलिस अधिकारी और जन प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही शहीदों के परिवार के लोगों को सम्मानित किया गया। कंट्रोल रूम में आजादी के रंग खाकी के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने देश भक्ति गीत पर अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शहीदों के परिवार जन यहां पहुंचे। जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने शहीदों के परिवार जनों को सैल्यूट किया। वही पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।