मुरैना के अंबाह क्षेत्र में बहने वाली कुंवारी नदी में त उफान आ गया। उफान आने के कारण नदी के किनारे बसे भागीरथ का पूरा गांव के ग्रामीणों के घरों में पानी भर गया। पानी भरने के साथ ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तुरंत जिला प्रशासन को खबर की गई। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उसने ग्रामीणों का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू चल रहा है। यह घटना बुधवार सुबह की है। बताते हैं कि मुरैना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण जिले के बीचो-बीच बहने वाली कुंवारी नदी में त उफानआ गया। कुंवारी नदी के किनारे निचले स्तर पर कई गांव बसे हैं। इन गांव में एक गांव है भागीरथ का पुरा। जैसे ही भागीरथ का पुरा गांव में पानी घुसा ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना संबंधित थाने को दी। बाढ़ आने की खबर जैसे ही जिला प्रशासन के कानों में पहुंची। प्रशासन ने तुरंत ही एसडीआरएफ की टीम को मौके पर रेस्क्यू करने के लिए भेज दिया। एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उसने वहां जाकर भागीरथ का पूरा गांव के ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सबलगढ़ की घटना से घबराया जिला प्रशासन बता दे कि बीते दिन, सबलगढ़ के टोंगा तालाब के फूट जाने से जिन गांवों में पानी भर गया था, वहां की फसल चौपट हो गई तथा ग्रामीण फस गए थे। इस घटना से जिला प्रशासन पहले से ही घबराया हुआ था, लिहाजा जिला प्रशासन ने इस मामले को तुरंत गंभीरता से लिया और एसडीआरएफ की टीम को तुरंत रेस्क्यू करने के लिए रवाना कर दिया। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर भागीरथ का पूरा गांव के ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। निरंतर बढ़ रहा जल स्तर कुंवारी नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है। अगर इसी प्रकार से यह बढ़ता गया तो इसके किनारे निचले स्थान पर बसे गांवों पर जल भराव का संकट आ सकता है।