नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था में लगे 6000 हजार से ज्यादा सफाईकर्मियों से बारिश के सीजन में ढाई महीने बिना बरसाती के काम कराया। अभी जब बारिश का सीजन गुजरने को तब इनको बरसाती दी जा रही हैं। जबकि, इससे पहले महीनेभर हुई लगातार बारिश के दौरान पानी में भीगते हुए काम करने के चलते सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष सफाईकर्मी बीमार पड़ चुके हैं। बताया गया है कि गुरुवार से सभी जोन क्षेत्रों में सफाईकर्मियों को बरसाती का वितरण शुरू किया जा रहा है। जबकि, जुलाई से पहले बरसाती समेत अन्य जरूरी सामान और उपकरण की खरीदी प्रक्रिया पूरी करके यह सामग्री सफाईकर्मियों को उपलब्ध कराई जानी चाहिए थी। मप्र शासकीय वाहन चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शाबिर खान की मानें तो काम करते हुए भीगने से 300 से ज्यादा सफाईकर्मी बीमार पड़ चुके हैं।