नगर निगम अध्यक्ष ने किया बैराज का निरीक्षण:क्षतिग्रस्त हुए गेट की मरम्मत कराने के निर्देश, तेज बारिश से टूटी थी गेट की सापोर्टिंग पिन

Uncategorized

नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने अमकुही स्थिति जल शोधन संयत्र बैराज का निरीक्षण किया है। बैराज पहुंच कर नगर निगम अध्यक्ष ने नगर निगम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा से स्टाप डेम गेट के संबंध में जानकारी ली। प्रभारी यंत्री ने बताया की तेज बारिश होने के कारण पानी का अत्यधिक बहाव होने से गेट में लगी सपोर्टिंग पिन के टूट जाने से एसी स्थिति निर्मित हुई है । जिस पर नगर निगम अध्यक्ष ने जल्द से जल्द गेट की मरम्मत कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मरम्मत होने के बाद जलसंरक्षण अधिक मात्रा में किया जा सकेगा। शहर में होने वाली पेयजल सप्लाई में बैराज स्टाप डेम का बडा योगदान है। बैराज से पानी को जल शोधन संयत्र में भेजा जाता है इसके बाद पानी को फिल्टर करने की प्रक्रिया पूरी कर शहर में पेयजल सप्लाई की जाती है। खास तौर पर गर्मी के दिनों में बैराज का पानी ही शहर में जलापूर्ती के लिए सहायक होता है। निरीक्षण के दौरान इस दौरान राजस्व अधिकारी जगेश्वर पाठक, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, सौरभ पाठक सहित जल प्रदाय विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।