दवा डालने से नष्ट हुई फसल:भारतीय किसान यूनियन ने कृषि उपसंचालक को सौंपा शिकायती आवेदन, अधिकारी ने कहा-जल्द होगी कार्रवाई

Uncategorized

बुधवार की दोपहर 1 बजे भारतीय किसान यूनियन सहित एक दर्जन किसानों ने फसल नष्ट होने पर कृषि विभाग कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया है। यह है मामला मुकेश पटेल निवासी भौरोंगंज का रहने वाला है। जो 20 जुलाई को राजनगर से शिवराम चौधरी की मेडिकल दुकान से मुंगफली की फसल में चारा नष्ट करने की किंकरेट बायो क्रेम प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी की दवा ली थी। उसके बाद किसान ने 9 एकड़ के खेत में दवा डाल ली थी। जिसके 10 दिन बाद मूंगफली की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई। जिसके कारण उसका 5 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। जिसकी जानकारी जब दुकानदार को दी गई तो दुकानदार ने किसान के साथ अभद्रता करते हुए दुकान से भगा दिया। इसके बाद उसने भारतीय किसान यूनियन जिला इकाई छतरपुर को जानकारी दी। इसके बाद आज बुधवार की दोपहर को कृषि विभाग अधिकारी को शिकायती आवेदन देते हुए किसान को राहत राशि और दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। किसान मुकेश पटेल ने बताया कि 1500 की दवा 9 एकड़ की मुंगफली की फसल में डालने के लिए ली थी। दुकानदार की बताएं अनुसार दवा डाली गई जिससे पूरे खेत की मूंगफली नष्ट हो गई, जिससे उसका 5 लाख का नुकसान हुआ है। जब दुकानदार से बात की गई तो उसने डरा धमका कर दुकान से बाहर निकाल दिया था। भारतीय किसान यूनियन के संभागीय अध्यक्ष दृगपाल पटेल ने बताया कि किसान की मुंगफली की फसल नष्ट होने पर कृषि विभाग अधिकारी को शिकायती आवेदन दिया है अगर 5 दिन में मांग नहीं पूरी नहीं की जाती है तो भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। कृषि उप संचालक अधिकारी केके वैद्य ने बताया कि किसानों के द्वारा एक दुकानदार के खिलाफ शिकायती आवेदन मिला है जल्दी जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।