प्रदेश के परिवहन, स्कूल शिक्षा और कटनी जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त सुबह 9 बजे पुलिस लाइन स्थित झिंझरी ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। जिसके बाद वे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। साथ ही पुलिस ग्राउंड में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 12 बजे शासकीय माध्यमिक शाला मझगवा फाटक में छात्रों के साथ मध्याह्न भोजन में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर एक बजे जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों से मुलाकात करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर दो बजे सड़क मार्ग से कटनी से जबलपुर राजमार्ग चौराहा, बरेली होते हुए भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रभारी मंत्री बुधवार रात 9 बजे सर्किट हाउस कटनी में पहुंचेगे। मुख्य समारोह के साथ ही जिले भर में आजादी के पर्व पर ध्वजारोहण कर देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जनपद पंचायतों में जनपद अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे। साथ ही ग्राम पंचायतों में सरपंच ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्याह्न भोजन कार्यक्रम अंतर्गत शालाओं में विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा। छात्रों को पीएम पोषण योजनांन्तर्गत विशेष भोज में सब्जी, पूरी, खीर या सब्जी, पूरी हलवा और इसके साथ लड्डू का वितरण किया जाएगा। भोजन को स्वच्छ स्थान पर शुद्ध और गुणवत्ता पूर्ण ढंग से बनाने के निर्देश दिए गए हैं।