जिझौतिया ब्राह्मण समाज की नई कार्यकारिणी घोषित:सदस्यों ने समाज को एकजुट व संगठित रखने का लिया संकल्प

Uncategorized

जिझोतिया ब्राह्मण समाज ग्वालियर की पहली परिचय बैठक सत्कार गेस्ट हाउस ग्वालियर में हुई है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड डीएसपी केडी सोनकिया, संरक्षक एवं अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिलेन्दु अरजरिया (रिटायर्ड आईएएस), संरक्षक विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष पीतांबर स्वरूप रावत उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री पंकज सोनकिया ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड डीएसपी केडी सोनकिया ने कहा कि समाज को एकजुट व संगठित रखकर ही समाज के युवाओं को आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे।
मंगलवार को बैठक का शुभारंभ सबसे पहले भगवान परशुराम के चित्र पर जनेउ अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। अध्यक्ष केपी अरजरिया ने स्वागत भाषण द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद तिलक लगाकर एवं पट्टिका पहनाकर समस्त सदस्य और परिजन का सम्मान किया गया। बैठक में इसके बाद महामंत्री पंकज सोनकिया ने आगामी समय में समाज में किए जाने वाले कार्यों एवं भावी योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा समाज के पटल पर रखा। इसके बाद पीतांबर स्वरूप रावत पूर्व अध्यक्ष ने समाज की स्थापना और आज तक की सामाजिक यात्रा को अपने संबोधन में बताया। विशिष्ट अतिथि अखिलेन्दु अरजरिया ने अपने सामाजिक जुड़ाव और अपने अनुभवों के द्वारा जिझौतिया समाज में किए गए योगदान के बारे में जानकारी दी।
मुख्य अतिथि ने सभी को एक कर आगे बढ़ने की बात कही
बैठक में सभी का जोश बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि रिटायर्ड डीएसपी केडी सोनकिया ने समाज में एक जुट एवं संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। साथ ही युवा शक्ति को मुख्य धारा में जोड़ने का संदेश भी दिया। सभी को संगठित कर विकास की बात कही। कोषाध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेई ने समाज की कोष संबंधी व्यवस्थाओं पर विचार व्यक्त किया ।
बैठक में यह भी रहे उपस्थित
जिझौतिया समाज की बैठक में वरिष्ठ जन आरडी मिश्रा, श्रीकृष्ण चतुर्वेदी, हरिहर पस्तोर, डॉ आलोक पुरोहित, दिनेश गौतम जिला पंजीयक ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में वरिष्ठ जन प्रफुल्ल कुमार द्विवेदी सेवानिवृत पुलिस अधिकारी, पीके त्रिपाठी, गिरीश शंकर रावत, दीपक चौबे, मोहन भोंडेले, जेके चौबे, शरद पटेरिया, राजेश चौबे, अशोक चतुर्वेदी, आनन्द मिश्रा, धर्मेंद्र दुबे, प्रणव पल्लव त्रिपाठी, आलोक रिछारिया, जय प्रकाश नायक, नवीन नायक, आरजू शर्मा, भक्तमणि अरजरिया, शशि चतुर्वेदी, आरती उपाध्याय, पूनम चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजीव पस्तोर कार्यकारी अध्यक्ष ने सफल संचालन किया एवं उपाध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त किया