छिंदवाड़ा में “रन फॉर तिरंगा” की दौड़:पर्वतारोही भावना डेहरिया ने भी लिया हिस्सा , दौड़ में दिखाई दिया देशभक्ति का जज़्बा

Uncategorized

छिंदवाड़ा नगर निगम द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत 5 किमी की “रन फॉर तिरंगा” का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन में 700 से अधिक प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लेकर देशभक्ति का जज्बा हर किसी में दिखाई दिया। दौड़ के दौरान सभी प्रतिभागी नगर निगम द्वारा दी गयी तिरंगा वाली टीशर्ट पहन कर दौड़े। जिसने शहर में देशभक्ति और एकता का अद्भुत माहौल बनाया। जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर, एएसपी तथा अन्य अधिकारियों ने प्रतिभागियों के साथ दौड़ में भाग लेकर पूरे 5 किमी का ट्रैक को दौड़ कर पूरा किया। इस दौड़ में प्रसिद्ध पर्वतारोही एवरेस्टर भावना डेहरिया ने भी हिस्सा किया। इस मौके पर भावना के साथ उनकी बेटी सिद्धि मिश्रा भी उपस्थित थी। जो “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य संयोजक नगर निगम आयुक्त चंद्र प्रकाश राय , एडीएम खेमचंद बोपचे, एसडीएम सुधीर जैन, एएसपी अवधेश प्रताप, डीएफओ ईश्वर सिंह, महिला एवं बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोनिका बिसेन, और कृषि विभाग के उप निदेशक जितेंद्र सिंह भी शामिल रहे। इस दौड़ में पुरुष में रघुनंदन वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर गिरीधारी कुमरे रहे। तीसरे स्थान पर अजय उइके और संदीप जांगसला संयुक्त रूप से रहे। महिला श्रेणी में निधि बावरिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि नेहा बावरिया दूसरे और प्रीति तीसरे स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को स्मार्टवॉच पुरस्कार स्वरूप दी गई, जबकि सभी प्रतिभागियों को इवेंट के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।