कोलकाता की घटना से सबक:रात में हमीदिया में रेड कार्ड से ही एंट्री, टीबी अस्पताल में भी यही व्यवस्था लागू की जा रही है

Uncategorized

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के बाद देश में डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट पर मामला गर्माया हुआ है, इस बीच गांधी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हमीदिया अस्पताल और टीबी अस्पताल में नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके तहत शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक मरीज के साथ एक अटेंडर ही रह सकेगा। अटेंडर भी वह जिसके पास रेड एंट्री कार्ड होगा। इस कार्ड के बगैर किसी भी परिजन को रात के समय प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं सभी फ्लोर पर डॉक्टर के कार्यस्थल, ड्यूटी रूम के आसपास एक महिला एवं एक पुरुष सुरक्षाकर्मी पदस्थ किया जाएगा। इसकी मॉनिटरिंग अधीक्षक स्वयं करेंगे। वहीं जरूरत पड़ने पर किसी भी आपात स्थिति में पुलिस चौकी कोहेफिजा को सूचना दी जाएगी। अधीक्षक के अधीन कार्यरत सहायक अस्पताल अधीक्षक एवं सहायक अस्पताल प्रबंधकों का शाम 7 बजे के बाद अस्पताल में राउंड के लिए रोस्टर तैयार किया जाएगा। इसके आधार पर वे निरीक्षक कर हर दिन अपनी रिपोर्ट देंगे। यह कवायद एनएमएसी की गाइडलाइन के आधार पर की जा रही है।