अनूपपुर के कुटीर व ग्रामोंद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलते हुए उनके स्वास्थ्य संबंधी और अस्पताल प्रबंधन की दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उपकरणों के बंद मिलने,साफ-सफाई नहीं होने,स्टॉफ के समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.अवधिया को 15 दिनों के अंदर, बीएमओं कोतमा डॉ.आर.के.वर्मा को हटाने का आदेश दिया। सीएमएचओं को हर सप्ताह मॉनिटरिंग के निर्देश मंत्री दिलीप जायसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर उपचार के लिए सीएमएचओं को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर नहीं आने वाले स्टॉफ को तत्काल कारण बताकर नोटिस जारी किया जाए। तकि मरीजों को बेहतर उपचार के लिए प्रत्येक सप्ताह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में उनका सही से इलाज हो सके। अव्यवस्थाओं और गंदगी पर भड़के मंत्री निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी देख मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई काआदेश दिया। इसके साथ उन्होंने अस्पताल परिसर के बाहर का निरीक्षण किया गया। जहां अस्पताल भवन के पीछे एक्सपायरी दवाओं को खुले में फेंकने के साथ अपशिष्ठों को खुले में जलाने को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने अस्पताल के स्टॉफ को अपने अपने ड्रेस कोड का पालन करने के सख्त निर्देश दिया।