शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 14 अगस्त को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बुरहानपुर में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर दैनिक प्रार्थना सभा में 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को विभाजन से पीड़ित लाखों लोगों की पीड़ा, तकलीफ और दर्द के साथ ही मानव आबादी के सबसे बड़े विस्थापन से अवगत करवाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान भी गई थी। इस अवसर पर विद्यालय में विभाजन से प्रभावित लोगों की पीड़ा को प्रदर्शित करने के लिए, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) द्वारा तैयार नाटक की पटकथा पर आधारित नाटक की भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ ही एक प्रदर्शनी का आयोजन कर विद्यार्थियों को विभाजन की घटनाओं, लाखों लोगों के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव और हमारे इतिहास के इस अध्याय को याद रखने के महत्व के बारे में बताने के साथ ही इस बात के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया कि भविष्य में अपने देश ही नहीं बल्कि किसी भी देश को इस प्रकार की पीड़ा न भुगतनी पड़े। ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के आयोजन के अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अरविंद गुप्ता, आयोजन प्रभारी अजय सोनवाने, वंदना धीमान, प्रेमकृष्ण सुमन, विकास मिश्र, अब्दुल रईस, अरशद मलिक, जितेंद्र सपकाल, यज्ञेश्वरी शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ सदस्य व सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।