कलेक्टर से गुहार लगाने पहु्ंचे परिवार:50 सालों से शासकीय भूमि पर रहने वाले लोगों को नहीं मिल पा रहा पट्टा, कच्चे मकानों में रहने को मजबूर

Uncategorized

हरदा जिले के ग्राम देवतलाव में रहने वाले एसटीएसी वर्ग के कुछ परिवारों ने शासकीय भूमि पर पट्टा दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि उनका परिवार 40 से 50 सालों से गांव की शासकीय भूमि पर कच्चे मकान बना कर रह रहे हैं। बेड़ी मार्ग पर रहने वाले इन परिवारों ने पूर्व में भी आवेदन देकर पट्टा देने की मांग की गई थी।लेकिन पंचायत ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। ग्राम की रमाबाई एवं रेखा का कहना है कि शासकीय पट्टा नही मिल पाने से उन्हें पीएम आवास योजना की राशि नही मिल पा रही है जिसके चलते सारे लोग कच्चे मकानों में रहने को मजबूर बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि गांव में शासकीय भूमि पर रहने वाले परिवारों के पट्टे तो बन गए है, लेकिन राजनैतिक दबाव के चलते उनका वितरण नही किया जा रहा है। उन्होंने कलेक्टर आदित्य सिंह से सभी पात्र परिवारों को शासकीय भूमि का पट्टा दिलाने की मांग की है।