ऑपरेशन HELLO के तहत साइबर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई:एसपी ने 22 लाख रुपए कीमत के महंगे फोन मालिकों को लौटाए

Uncategorized

आपरेशन HELLO के तहत धार साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने 25 लाख रुपए कीमत के मोबाइल फोन तलाश करते हुए संबंधितों को लौटा दिए हैं। जिले में लंबे समय बाद बड़ी संख्‍या में मोबाइल लौटाने को लेकर पुलिस कार्रवाई की गई है। वहीं भारत दूरसंचार विभाग द्वारा जारी सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम मोबाइल शिकायतों पर जिले के विभिन्न थानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विगत तीन माह में 15 महंगे स्मार्ट मोबाइल कीमत तीन लाख रुपए के खोजकर मोबाइल मालिकों के सुपुर्द किए गए हैं। मोबाइल लौटाने की प्रक्रिया बुधवार दोपहर के समय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई। एसपी मनोज कुमार सिंह ने कई लोगों को मोबाइल स्वयं अपने हाथों से लौटाए। छात्रा पूजा ने बताया कि परिवार ने पढ़ाई में मदद के लिए मोबाइल दिलाया था, फोन में कई नोट्स सेव थे। कुछ दिन पहले मोबाइल बाजार में गिर गया था, अब पाकर अच्छा लग रहा है। एसपी के अनुसार, साइबर सेल द्वारा 29 नग विवो कंपनी, 23 नग ओपो कंपनी, 17 रेडमी कंपनी, 12 सैमसंग कंपनी, 9 रियल-मी कंपनी, 7 वन प्लस कंपनी, 5 टेक्नो कंपनी व 3 एम.आई. कंपनी कुल 105 नग मोबाइल कीमती करीब 22 लाख रुपए के बरामद किए गए हैं।