इंदौर में छप्पन दुकान कैम्पस में 32 साल के इंजीनियर और फिल्म आर्टिस्ट अर्पित पांचाल की साइलेंट अटैक से मौत हो गई। घटना कुछ दिनों पहले की है लेकिन मामला अब सामने आया है। परिवार ने घटना पर दैनिक भास्कर से बात करते हुए औरों को अलर्ट किया है। चर्चा में जो बात सामने आई है, वह चौंकाने वाली है। पहली कि वे किसी भी तरह नशे से दूर थे। दूसरी, वे तीन दिन पहले ही जिम जाने लगे थे। घटना वाले दिन पत्नी की जांच कराने तुकोगंज के एक अस्पताल गए थे। स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाना था। इसी दौरान, पति अर्पित पांचाल (आर्टिस्ट) को सीने में दर्द उठा। अस्पताल में ECG कराई तो डॉक्टर ने कहा कि सबकुछ नॉर्मल है। इसके बाद अर्पित, पत्नी भावना को लेकर लेकर छप्पन दुकान आ गए। यहां एक दुकान की सीढ़ी उतरते समय उन्हें अचानक से चक्कर आए और गिर गए। लोग तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि यह साइलैंट अटैक था। अर्पित मूल रूप से इंजीनियर था। वह सेहत को लेकर काफी गंभीर रहता था। मौत से तीन दिन पहले ही इंदौर में जिम में एक्सरसाइज शुरू कर दी थी। घटना 27 जुलाई को हुई थी और वह जिम का तीसरा ही दिन था। पिता बोले- घटना के पहले भी जिम से लौटा था पिता संतोष पांचाल ने बताया कि ‘घटना वाले दिन सुबह वह 6 बजे जिम गया था। डेढ़ घंटे बाद लौटा। पत्नी को तकलीफ थी तो ब्लड टेस्ट कराने के लिए लैब ले गया। मुझसे कहा था कि आज बच्ची की पेरेंट्स मीटिंग भी है तो आप (पापा) उसे लेकर जाना। पोती को स्कूल छोड़कर घर आ गया था तभी कुछ देर बाद अर्पित की तबीयत बिगड़ने से मौत की खबर आ गई।’ पत्नी बोली- जिम से आने के बाद से सीने में दर्द था पत्नी भावना ने बताया कि ‘पति ने तीन दिन पहले ही जिम सेंटर जाना शुरू किया था। वे जिम से आए तब कुछ ठीक थे। फिर अचानक कहा कि मुझे सीने और पेट में दर्द हो रहा है। फिर सामान्य भी हो गए। इसके बाद कार खुद चलाकर लैब तक ले गए और पहले मेरी जांच कराई। पत्नी ने बताया कि अस्पताल में फिर उन्होंने कहा कि मुझे सीने में दर्द हो रहा है। अपनी ECG कराने के बाद हॉस्पिटल में डॉक्टर को बताया। सबठीक होने के बाद हम सीधे छप्पन दुकान आ गए। यहां उन्हें अटैक आ गया। हम कुछ समझ पाते इससे पहले ही उनकी मौत हो गई।’ पांच साल की बेटी के दिल में छेद, पूछती है- पापा कब आएंगे अर्पित के परिवार में पत्नी भावना, 5 वर्षीय बेटी मितांशी, पिता संतोष और मां किरण हैं। इंजीनियर होने से उनका मेटल पर लेजर से कलाकृति बनाने का काम था। साथ में फिल्म इण्डस्ट्रीज से भी प्रॉड्क्शन यूनिट से जुड़े हुए थे। पत्नी भावना ने बताया बेटी मितांशी को भी हार्ट में बचपन से ही छेद है। पांच साल पहले उसका बेंगलुरु में ऑपरेशन हुआ था। वह समय-समय पर बेटी को बेंगलुरु दिखाने ले जाते थे। अब बेटी बार-बार पिता को याद कर रही है। उसे यही कहते हैं कि पापा, बाहर गए हैं। जल्दी लौट जाएंगे। न कोई बीमारी और न ही कोई व्यसन पिता संतोष पांचाल का कहना है कि अर्पित अपने स्वास्थ्य के प्रति बचपन से ही सजग था। उसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज भी नहीं रही। उसने छह माह पहले ही जिम जाना छोड़ दिया था। फिर तीन दिन से जाने लगा था। उसे जब दोस्त पार्टी का कहते थे तो हमेशा मना कर देता था। परिवार के नजदीकी राजेश मिश्रा ने बताया कि अर्पित को खान-पान में सादगी पसंद थी। बिग बी, सलमान को भेंट कर चुके हैं मेटर आर्ट अर्पित ने इंदौर से बीई किया था। वह खुद के द्वारा बनाए गए मेटल के कई आर्ट आइटम सेलिब्रिटी को भेंट कर चुका है। इसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त, नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित कई अभिनेता शामिल हैं। अर्पित ने लेजर तकनीक से धार्मिक आर्ट के अलावा क्रिकेटर विराट कोहली-अनुष्का, भाजपा नेता वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेताओं के चेहरे बनाए थे। फिल्म ‘पेड मेन’ और ‘लायन’ की प्रॉडक्शन टीम में भी अर्पित का मुंबई में काफी समय तक प्रॉडक्शन का काम रहा है। वे अक्षय कुमार की फिल्म पेड मेन, लायन आदि में प्रोडक्शन टीम का हिस्सा रह चुके हैं। पिता का कहना है कि हम चाहते थे कि वह हमारे पास रहे इसलिए फिर वह चार साल पहले इंदौर आ गया। फिर यहीं खुद होम डेकोर और गिफ्ट आइटम बनाकर खुद का व्यवसाय शुरू कर दिया। पिता का दावा है कि मेटल पर लेजर से ऑर्ट बनाने में अर्पित देश के गिने-चुने कलाकारों में शामिल था।