इंदौर में सम्मान समारोह:विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए 25 समाजजन को जिनेंद्र गौरव रत्न अवार्ड

Uncategorized

समाज के विभिन्न क्षेत्रों ( समाजसेवा, मानव सेवा, जीवदया, राजनीति प्रशासन, साहित्य, कला, शिक्षा, उद्योग, व्यापार आदि) में अपनी प्रतिभा का परिचय देने वाले इंदौर सहित अन्य शहरों के 25 विशिष्ट समाजजन का बुधवार को सम्मान किया गया। समारोह में बतौर अतिथि मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसीराम सिलावट मौजूद थेl जिनेंद्र की आवाज द्वारा आयोजित रजत जयंती समारोह में कांतिलाल बम, विजय मेहता, मनीष सुराणा, दीपक जैन टीनू, स्वप्निल कोठारी, अनिल दुग्गड, पीसी मेहता, सुनील सांड, कमलेश कोठारी, विमल तांतेड, विनोद पोरवाल, अभय जैन, प्रभा घोड़ावत, कांता कटकानी तथा रमणलाल लुक्कड़ को आनंद रत्न अवॉर्ड और सागर सांखला पुणे, नितिन कोटेचा बीड़, सुनील बाफना घोड़नदी, विनोद कीमती हैदराबाद, अंबालाल चंडालिया प्रतापगढ़, शकुंतला गूगले बार्शी, संयुक्त कलेक्टर नीमच प्रीति संघवी, परम सिसोदिया रतलाम, राष्ट्र कवि शशिकांत शशि यादव आदि को जिनेंद्र गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया गया। कार्यक्रम के आयोजक संतोष मामा ने सर्वप्रथम स्वागत उद्बोधन दियाl मीडिया प्रभारी सुधीर सेठिया ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस ट्रस्ट मंडल नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमणलाल लुक्कड़ एवं नितिन कोटेचा बीड ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मेहता ने की l इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्वेतांबर महासंघ अध्यक्ष कैलाश नाहर, आनंद तीर्थ के संस्थापक अध्यक्ष टी सी जैन, नंदकुमार भटेवरा, कोल्हार पश्चिमी महासंघ अध्यक्ष महेश डाकोलिया, नीलेश रांका भी मौजूद थे l कार्यक्रम के अंतर्गत जिनेंद्र की आवाज रजतनामा स्मारिका का विमोचन, विशाल गूगले बार्शी ने व एप का लोकार्पण स्थानक जैन कॉन्फ्रेंस प्रांतीय अध्यक्ष ललित छलानी ने किया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप भंडारी ने किया। आभार मिलन जैन ने माना।