इंदौर के वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर में आयोजन:स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ नागरिकों ने झूमते नाचते हुए गाए देश भक्ति के तराने

Uncategorized

महालक्ष्मी नगर, इंदौर स्थित पायनियर संस्थान में संचालित वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर के सदस्यों द्वारा अपने प्रति सोमवार को आयोजित गीत-संगीत के कार्यक्रम में इस बार 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गीत-संगीत का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 34 वरिष्ठ नागरिकों ने देशभक्ति के तराने प्रस्तुत किए। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। कार्यक्रम में सदस्य गाते गाते इतने उत्साहित हो गए कि वे हाथों में झंडे लेकर नाचने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम में ए मेरे वतन के लोगों.., है प्रीत जहां की रीत सदा.., कर चले हम फिदा.., मेरा रंग दे बसंती चोला.. आदि देशभक्ति के अनेक गीत गाने के बाद सदस्य हर बार भारत माता की जय के नारे लगाते रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंटर के समन्वयक राजन रानाडे ने की। विशेष रूप से पायनियर संस्थान के निदेशक सी.ए. प्रमोद जैन उपस्थित थे। उन्होंने केंद्र द्वारा लगातार इस तरह के गीत संगीत के विशेष कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि संस्था के मूल उद्देश्य हर वरिष्ठ नागरिक के चेहरे पर मुस्कान के अनुरूप केंद्र आगे बढ़ रहा है, यह प्रसन्नता का विषय है। कार्यक्रम का संचालन माधव मोटवानी ने किया।