आधे घंटे की बारिश में घरों भरा पानी:डिंडौरी के वार्ड में नाली ऊंची होने से आ रहा पानी

Uncategorized

डिंडोरी में बुधवार को दोपहर बाद हुई लगभग आधे घंटे की बारिश ने नगर परिषद की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी। नाली चोक होने की वजह से सड़क में तालाब में तब्दील हो गई। अस्पताल कैंपस के नाले का पानी कई घरों में घुस गया। वार्ड में नंबर 6 में नाली निर्माण न होने की वजह से घरों में पानी घुस गया। वहीं नगर परिषद सीएमओ जल्दी व्यवस्था कराने की बात कह रहे हैं। घर में घुसे पानी को निकालते दिखे स्थानीय लोग आधे घंटे की बारिश में मुख्य बस स्टैंड की सड़क तालाब में तब्दील हो गई। लोगों का कहना है कि नाली ऊंची होने की वजह से बारिश का पानी नाली से रिटर्न वापस आ जाता है। वहीं वार्ड नंबर 6 में तीन महीने पहले कंक्रीट सड़क का निर्माण करवाया गया था। लेकिन नाली निर्माण नहीं करवाया गया। देव कुमार गुप्ता के घर में किचन तक पानी घुस गया। पार्षद रूपाली जैन का कहना है कि नाली निर्माण स्वीकृत हो चुका है। जल्दी ही नाली निर्माण करवाई जाएगी। मस्जिद मोहल्ला वार्ड नंबर 04 में जिला अस्पताल परिसर से होकर जाने वाले नाले पर अस्पताल प्रबंधन ने छोटी पुलिया डाल दी। लिहाजा बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। नाले के किनारे बसे समीम खान, सलीम खान, हुसैन अंसारी, फईम खान, विजय दाहिया, राजेश मरावी, खान्नू ने बताया कि 8 साल पहले भी अस्पताल प्रबंधन ने पुलिया छोटी डाली थी, तो सबके घरों में पानी घुस गया था। सब लोगों ने पुलिया तोड़ दी थी। इस बार फिर अस्पताल प्रबंधन जबरन पुलिया डाल दिया। पानी भरेगा तो फिर हमारा गृहस्थी का सामान बर्बाद हो जाएगा। सीएम बोले- अस्पताल प्रबंधन को लिखा पत्र वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद रजनीश राय ने बताया कि जब अस्पताल प्रबंधन पुलिया डाल रहा था। तब स्थानीय लोगों ने रोका था। कलेक्टर से शिकायत करने भी गए थे। नगर परिषद सीएमओ सतेंद्र सालवार का कहना है कि 5 जुलाई को जिला अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखा था कि दो पुलिया डाली जाए ताकि बारिश का पानी आसानी से निकल सके। अस्पताल प्रबंधन ने कुछ नहीं किया।इस मामले में कलेक्टर से चर्चा करूंगा। नहीं तो समस्या खड़ी हो जाएगी।