MP-महाराष्ट्र की मुख्य सचिव आज करेंगी वीसी:जल बंटवारे समेत दोनों राज्यों के विवादास्पद मुद्दों पर होगी बातचीत

Uncategorized

महाराष्ट्र और एमपी के मुख्य सचिवों की मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत होगी। इस दौरान एमपी की मुख्य सचिव वीरा राणा और महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सुजाता सैनिक दोनों राज्यों के बीच विवादास्पद मुद्दों पर चर्चा करेंगी। अंतर्राज्यीय मुद्दों के अंतर्गत प्रमुख मुद्दों में संयुक्त जल परियोजनाओं में जल के बंटवारे का भी है। बैठक से पहले एमपी की मुख्य सचिव ने जल संसाधन समेत अन्य विभागों से संबंधित परियोजनाओं की जानकारी विभाग प्रमुखों से मांगी थी। जल संसाधन विभाग ने दोनों राज्यों की निर्माणाधीन और प्रस्तावित परियोजनाओं की जानकारी मुख्य सचिव को भेज दी है। राज्यपाल मंगुभाई की महाराष्ट्र गवर्नर के साथ हो चुकी है बैठक अंतर्राज्यीय मुद्दों पर समन्वय को लेकर केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने महाराष्ट्र के गवर्नर के साथ बैठक की है। इस बैठक में सड़क, सिंचाई परियोजनओं के साथ कानून व्यवस्था को लेकर दोनों राज्यों के बीच समन्वय पर चर्चा हुई। इसके बाद दो और तीन अगस्त को नई दिल्ली में हुई गवर्नर कॉन्फ्रेंस में भी राज्यों के परस्पर समन्वय वाले मुद्दों पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने राज्यपालों को सेतु की भूमिका में रहने कहा था। इसके बाद अब एमपी और महाराष्ट्र के मुख्य सचिवों की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली है। ये हैं दोनों राज्यों से संबंधित प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं