इंदौर के पलासिया इलाके में पुलिस को सड़क पर एक लापता 3 साल की बच्ची मिली थी। जो अपने माता पिता से बिछड़ गई थी। उसे थाने लेकर आया गया। नाम पता पूछने पर वह कुछ बता नही पा रही थी। पलासिया पुलिस के जवानो ने आसपास की कॉलोनी और थानो में बच्ची का फोटो भेजकर परिवार की जानकारी निकालकर थाने पर संपर्क करने की बात कही। देर रात परिवार के लोग मिले। वह थाने पहुंचे ओर बच्ची को अपने साथ ले गए। बताया जाता है कि खेलते हुए बच्ची घर से निकल गई थी।
पलासिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाली चौराहे पर रात करीब 9:30 बजे से 10 बजे के बीच में गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को कुछ युवकोे ने बताया कि 3 साल की बच्ची है जो अपना नाम शिवानी बता रही है। उसके पिता का नाम प्रमोद और मां का नाम अनीता बता रही है। पुलिसकर्मी सचिन राठौर और अन्य ने रात में बच्ची का फोटो वायरल कर उसे ढूंढना शुरू किया। जिसमें देर रात करीब 12 बजे के लगभग बच्ची के परिजन मिल गए। जिसमें बताया गया कि वह देवास नाका की तरफ की रहने वाली है। परिवार मजदूरी करता है। जिसमें बच्ची खेलते हुए घर से गुम हो गई थी। बच्ची के साथ किसी तरह की अनहोनी हो सकती थी। जिसमें पूरे समय पुलिसकर्मियों ने उसकी थाने में देखरेख की। बच्ची अपने पिता का नाम गलत बताया था। बाद में उसके पिता राकेश कोली अपनी पत्नी अनिता के साथ थाने पहुंचे और बच्ची को लेकर चले गए।