11 लाख के गांजे के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार:ओड़िशा से छत्तीसगढ़ ले जा रहे थे गांजा,अखरोट की बोरियों में छुपाकर रखा था

Uncategorized

ग्वालियर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहा 11 लाख रुपए के गांजा के साथ पांच तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए तस्कर ट्रक में अखरोट के छिलके की बोरी में गांजा भरकर छुपाकर यह ला रहे थे। पकड़े गए तस्करों में तीन तस्कर आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, वही एक बदमाश मुरैना और दूसरा बदमाश भिंड का रहने वाला है। आगरा के रहने वाले हैं। तस्कर 149.57 किलोग्राम गांजा ओड़िशा से लाए थे और छत्तीसगढ़ सप्लाई देने जा रहे थे। पर ग्वालियर शिवपुरी हाईवे पर चेकिंग लगाकर इन तस्करों को पकड़ लिया गया है। पुलिस पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि पकड़े गए पांचो तस्करों के रैकेट में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए सभी तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। ऐसे समझिए पूरा मामला एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर से खबर मिली थी कि एक ट्रक शिवपुरी,पनिहार थाना रोड से होता हुआ एक ट्रक गुजरने वाला है, जिसपर पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच और पनिहार थाना पुलिस की टीम ने चेकिंग पॉइंट लगाया था, उसी दौरान ग्वालियर की ओर से एक ट्रक क्रमांक MP07 HB 9650 दिखाई दिया पुलिस टीम ने जब उसे रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें अखरोट के छिलके की आड़ में 32 पैकेट में बोरियों में भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ था। पुलिस को यह भी इनपुट मिला था कि गांजे को खपाने वाले गिरहों के अन्य सदस्य एक कार में पीछे चल रहे हैं इसी के आधार पर पुलिस ने एक हुंडई वरना कार UP80 GY 2089 को रोका तो उसमे दो व्यक्ति बैठे हुए थे जब पुलिस ने कर की तलाशी ली तो उसकी डिग्गी में 4 किलो 810 ग्राम गांजा रखा हुआ था, ट्रक और कार से कुल 149 किलो 57 ग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपए है। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों से पांच मोबाइल,ट्रक, कार,गांजा सहित 45 लख रुपए मशरूका बरामद किया है। पुलिस तस्करों से पूछताछ में जुटी पूछताछ करने पर कार से पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम रवि यादव और शिवम गहीरवार निवासी राटौटी पिंढौरा जिला आगरा उत्तर प्रदेश, शिवम गहीरवार पुत्र मुकेश गहीरवार निवासी गजौरा बसई अरेला जिला आगरा उत्तर प्रदेश में रहने वाले के रूप में हुई है। वही ट्रैक से पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम गोपाल पुत्र बृजेश शर्मा निवासी गोहद जिला भिंड, रामू पुत्र कुबेर सिंह तोमर निवासी बडियार जिला मुरैना, सद्दब अंसारी पुत्र संतार अंसारी निवासी खटीककूड़ा थाना बाहक्षजिला आगरा उत्तर प्रदेश में रहने वालों के रूप में हुई है।