शाजापुर प्रशासन ने 510 पेटी शराब नष्ट की:वर्ष 2014 में कोतवाली पुलिस ने पकड़ी थी शराब

Uncategorized

शाजापुर में कोतवाली पुलिस द्वारा वर्ष 2014 में आयशर वाहन में अवैध रूप से ले जाई जा रही 510 पेटी विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब बरामद की थी। पुलिस ने इस मामले में कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया था। एसपी शाजापुर ने कलेक्टर न्यायालय में इस मामले में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था। एसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ऋजु बाफना ने उक्त शराब को नष्ट करने के आदेश दिए थे। कलेक्टर के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने 510 पेटी शराब नष्ट की। इसके अलावा शराब लाने में प्रयुक्त आयशर वाहन के नियमानुसार नीलामी के आदेश दिए। शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले ने जानकारी देते हुए बताया की कलेक्टर के आदेश पर ठुकराना रोड स्थित पुलिस लाइन में 510 पेटी अवैध शराब को जेसीबी के माध्यम से गड्ढे में डालकर नष्ट किया गया। इस शराब को कोतवाली पुलिस ने 2014 में जप्त कर मामला दर्ज किया था,तब से यह शराब पुलिस की जब्ती में थी,आज इस शराब को नष्ट किया गया।