मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस निर्मल कुमार जैन का 13 अगस्त की शाम को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को भदभदा विश्राम घाट पर किया जाएगा। अंतिम यात्रा दोपहर 2 बजे उनके अरेरा कॉलोनी स्थित निवास से निकलेगी। राजस्थान के बारा जिले में हुआ था जन्म जस्टिस निर्मल कुमार जैन का जन्म राजस्थान के बारा जिला स्थित ग्राम कस्बा थाना में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा शिवपुरी के गांव मकरारा से हुई। लॉ की शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने मप्र न्यायिक सेवा जॉइन की। 44 वर्ष की न्यायिक सेवा में वे भोपाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रमुख सचिव विधि, हाईकोर्ट न्यायमूर्ति के पद पर पदस्थ रहें। रिटायरमेंट के बाद जस्टिस जैन मप्र राज्य उपभोगता प्रतितोषण आयोग के चेयरमैन पद पर पदस्थ रहे। वे मप्र पेंशन घोटाला जांच आयोग के भी अध्यक्ष रहें।