रणजीत हनुमान मंदिर में देश के 12 मंदिरों के हुए दर्शन, वीर बगीची में रामायण पाठ करते दिखे आलीजा सरकार

Uncategorized

शहर के दो प्राचीन हनुमान मंदिर रणजीत हनुमानजी और पंचकुइया स्थित वीर आलीजा हनुमान मंदिर (वीर बगीची) में मंगलवार को विशेष शृंगार किया गया। साथ ही फल वाटिका भी सजाई गई। महाभिषेक, महाआरती हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। रणजीत हनुमान मंदिर में देश के 12 प्राचीन हनुमानजी के दर्शन भक्तों को हुए। इनमें सालासर बालाजी राजस्थान, वीरगढ़ी हनुमान मंदिर, अयोध्या, ओखलेश्वर हनुमान मंदिर, उलटे हनुमान मंदिर सांवेर, गेबी हनुमान मंदिर आदि शामिल हैं। इसके अलावा रणजीत बाबा का फूलों से विशेष शृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया मंदिर में विभिन्न किस्म के फूलों से आकर्षक शृंगार किया गया। बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। फल वाटिका और भगवान का 25 लोगों की टीम ने 24 घंटे में शृंगार किया। मंदिर में हर दो महीने में फल वाटिका सजाई जाती है। रणजीत हनुमान मंदिर प्राचीन वीर आलीजा हनुमान मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया मंदिर में विभिन्न किस्म के फूलों से आकर्षक शृंगार किया गया। बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। पंचकुइया स्थित प्राचीन वीर आलीजा हनुमान मंदिर, वीर बगीची में हनुमानजी का रामायण पढ़ते हुए शृंगार किया गया। मंदिर के प्रमुख पवनानंद महाराज ने बताया मंदिर में 51 प्रकार के 3500 किलो फलों से फल वाटिका सजाई गई। इसमें सेवफल, अनार, ड्रेगन फ्रूट, संतरा, केले, नारियल पानी आदि शामिल है। इन्हें जरूरतमंद लोगों को वितरित करेंगे।