मध्य प्रदेश कैथोलिक परिषद की बैठक भोपाल में:चिंतन के लिए राज्य के नौ धर्मप्रांतों के बिशप जुटे, परिषद के चुनाव में साइमन उपाध्यक्ष बने

Uncategorized

मध्य प्रदेश कैथोलिक परिषद की अगुवाई में शनिवार से सोमवार तक अरेरा कॉलोनी स्थित पास्टरल सेंटर में राज्य के नौ धर्मप्रांतों के बिशपों का समागम हुआ। जिसमें परिवार में एकता, सोशल मीडिया का सार्थक प्रयोग और ईसाई समुदाय में आस्था के निर्माण आदि विषयों पर चर्चा हुई। इसके अलावा कैथोलिक ईसाई समुदाय का जुबली वर्ष 2025 ‘आशा के तीर्थयात्री’ थीम पर मनाने का निर्णय लिया गया। समागम के अंतिम दिन मध्य प्रदेश कैथोलिक परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें साइमन उपाध्यक्ष, सीबी चाको सचिव, अर्चना सह सचिव और फादर अण्टो खंजाची ​​​​​​​चुने गए। इस समागम की शुरुआत प्रेयर डांस और दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इसके बाद जबलपुर, झाबुआ, खंडवा और इंदौर धर्मप्रांतों से चार नवनियुक्त बिशपों का स्वागत करने के साथ जबलपुर के पूर्व बिशप जेराल्ड अल्मेडा और इंदौर के बिशप चाको को चर्च के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान और समर्पित सेवा के लिए सम्मानित किया गया। भोपाल के आर्चबिशप डॉ. एएएस दुरईराज एसवीडी ने स्वागत उदबोधन में मानव सेवा और एकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सभी लोगों को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। मध्य प्रदेश के धर्मप्रांतों के विभिन्न क्षेत्रीय आयोग और धर्म संघों से लगभग 100 प्रतिभागियों ने इस आयोजन में सक्रियता से भाग लिया।