भतीजा ही निकला चोर:चाेरी की नकदी ऑनलाइन जुए में हारा, पुलिस ने 4 लाख के जेवर बरामद किए

Uncategorized

शाहपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को चोरी की एक वारदात का खुलासा किया। डेढ़ महीने बाद आरोपी कॉल डिटेल के आधार पर पकड़ा गया, लेकिन उसे ऑनलाइन रमी खेलने की आदत थी। उसमें वह पूरा नकद पैसा हार गया, जबकि सोना, चांदी के जेवर पुलिस ने बरामद कर लिए। नकदी में उसके पास से केवल 5 हजार रुपए ही बरामद हो पाए। शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया- आरोपी 26 साल के एक आरोपी पवन ने 4 जुलाई 24 को मनोज पिता पुरुषोत्तम सुरलकर के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने 2 लाख नकद और सोना चांदी के जेवर चुराए थे। करीब पांच से छह लाख की चोरी हुई थी। शंका के आधार पर फरियादी के रिश्तेदार की कॉल डिटेल निकाली गई तो पवन का नाम सामने आया। वह सारा कैश जुए में हार गया। वह ऑनलाइन रमी खेलता था। उस पर 2 लाख रुपए की उधारी हो गई थी। 4 जुलाई को हुई थी चोरी वार्ड नंबर 14 शाहपुर में 4 जुलाई को चोरी की वारदात हुई थी। दूसरे दिन मनोज सुरलकर ने इसकी शिकायत शाहपुर पुलिस को की थी, जिसमें कहा गया था अज्ञात व्यक्ति ने घर के टेरिस के दरवाजे के नकूचे, चौखट तोड़कर घर में रखे सोना, चांदी के जेवर और नकदी चुरा ली। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में लिया। सीडीआर और टॉवर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पवन नामक व्यक्ति को पकड़ा जो फरियादी का भजीजा है। पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी करना कबूल किया। उसके कब्जे से करीब 4 लाख के जेवर बरामद कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।