शिवपुरी में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही हैं। अच्छी बारिश के चलते शिवपुरी का बारिश का आंकड़ा औसत आंकड़े के करीब पहुंच चुका है। शिवपुरी जिले में अब तक 703 मिमी बारिश दर्ज की है। जबकि जिले का औसत आंकड़ा 816.3 मिमी हैं। औसत आंकड़े से वर्तमान आंकड़े की दूरी महज 113 मिमी बारिश की रह गई हैं। शिवपुरी में अच्छी बारिश का आलम यह हैं कि शहर के नमो नगर में सोमवार को भरा बारिश का पानी आज मंगलवार को भी नहीं निकला सका हैं। बता दें कि नमो नगर में सोमवार को हुई तेज बारिश के चलते कई फीट तक पानी भर गया था। घरों में बारिश का पानी घुसने से रहवासियों को काफी नुकसान हुआ था। आज मंगलवार को भी यहां पानी कालोनी में भरा रहा। इधर अच्छी बारिश के चलते ग्वालियर और शिवपुरी की सीमा में बना हरसी डेम आज फुल हो गया। इसके बाद डेम के बेस्टवियर से पानी बाहर को निकलने लगा हैं। वहीं मनीखेड़ा डेम भी 49 फीसदी भर चुका हैं। बता दें एतियातन के तौर पर आस पास के क्षेत्र में पुलिस ने मुनादी पीट कर ग्रामीणों को नदी से दूर रहने को कहा हैं। भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक के मुताबिक, जिले की औसत वर्षा 816.3 मिमी है। गत वर्ष जिले में कुल 836.54 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 718.20 मिमी., बैराड़ में 685 मिमी, पोहरी में 689 मिमी, नरवर में 795 मिमी, करैरा में 531.50 मिमी, पिछोर में 720 मिमी, कोलारस में 926 मिमी, बदरवास में 673 मिमी तथा खनियाधाना में 595 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।