बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर व्यापारियों ने रोष जताया और नाराजगी जाहिर की। अहिल्या चैंबर्स अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में सियागंज सभागृह में शहर के सभी व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें 100 से ज्यादा एसोसिएशन के पदाधिकारी-सदस्य और विभिन्न संस्थाओं के लोग शामिल हुए। सभी ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर आक्रोश जताया। अहिल्या चैंबर के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल और भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक धीरज खंडेलवाल ने कहा- सभी व्यापारियों ने निर्णय लिया कि वे 16 अगस्त को सुबह 11 बजे राजबाड़ा से रैली के रूप में संभागायुक्त कार्यालय जाएंगे, वहां पर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। उन्होंने कहा- शहर के सभी व्यापारी दोपहर 1 बजे तक अपना व्यापार-व्यवसाय बंद रखेंगे।