बांग्लादेश घटना पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी:पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज किया, 1आरोपी गिरफ्तार

Uncategorized

खरगोन कोतवाली पुलिस ने बांग्लादेश के घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया में अश्लील और भ्रामक पोस्ट करने के मामले में दो लोगों पर IT एक्ट में कार्रवाई की है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा फरार है। आरोपियों ने वॉट्सऐप ग्रुप में भ्रामक व अश्लील वीडियो डालकर कमेंट किया था। इस मामले में खरगोन कोतवाली पुलिस ने आरोपियों पर आईटी एक्-67 और धारा-4 स्त्री आशिष्ट रुपण (प्रतिशोध) अधिनियम 1986 में कार्रवाई की। मंगलवार को कोतवाली पुलिस खरगोन के संज्ञान मे आया कि खरगोन शहर के वॉट्सऐप ग्रुप पर एक मोबाइल नंबर से बांग्लादेश मे हुई घटना के बारे में बिना उस वीडियो की सत्यता जाने एक भ्रामक व अश्लील विडिओ वायरल हो रहा है। पुलिस की साइबर सेल की छानबीन में आशीष पाल मोबाइल धारक का नाम आया। उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने संजय चंदेल निवासी खरगोन ने उसे भेजना बताया। आरोपी संजय की तलाश जारी है। ग्रुप में कई गणमान्य जन और महिलाएं हैं सदस्य जिस ग्रुप में असली वीडियो और कमेंट डाले गए। उसमें गकई गणमान्य नागरिक और महिलाएं भी सदस्य है। एसपी धर्मराज मीना ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम बनाई है। इसके अलावा जिले के सभी थाना प्रभारी को ऐसे मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ग्रुप एडमिन व सदस्यों को नोटिस भेजेंगे पुलिस के मुताबिक सोशल मिडिया की पोस्ट की भ्रामक जानकारी फैलाने वाले वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन और सदस्यों को अन्य ग्रुप में मैसेज न भेजने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है।