बजरंगदल के पूर्व जिला संयोजक ने लगाई फांसी, मौत:पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी

Uncategorized

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पठापुर रोड पर रहने वाले बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक ने सोमवार (12 अगस्त) की देर रात अपने घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब काफी समय तक कमरे के दरवाजे नहीं खुले तब परिजनों ने जांच की और शव को पंखे पर लटका देखा। इसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची वह बॉडी को नीचे उतरा और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल ले आए। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी। वहीं थाना पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सौरभ पिता बद्री प्रसाद (32) निवासी पठापुर रोड का रहने वाला है। सोमवार की रात करीब 10 बजे वह घर आया था लेकिन घर आने के बाद बिना किसी से बात किए अपने कमरे में चला गया। परिजनों को लगा कि सौरभ मानसिक तनाव में है। जिस कारण से किसी ने उसे नहीं टोका और सब अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। कल यानी मंगलवार की सुबह 11 बजे तक जब सौरभ बाहर नहीं आया तो परिजनों ने उसे जगाने का प्रयास किया। काफी देर तक जब अंदर से जवाब नहीं आया तो परिजनों को संदेह हुआ और उनके द्वारा कमरे के दरवाजे तोड़े गए। जहां सौरभ पंखे से बने फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जिस पर कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतरवाया और जिला अस्पताल में देर शाम बॉडी का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दी।