सागर के डॉ. हरीसिंह गौर बस स्टैंड से ही बसों का संचालन शुरू कराने की मांग को लेकर 9 दिनों से बस ऑपरेटर हड़ताल पर हैं। मंगलवार को पुराने बस स्टैंड के समर्थन में सागर बंद का आह्वान किया गया। जिसको लेकर मंगलवार सुबह से सागर का बाजार बंद रहा। हालांकि मंगलवार को सागर के बाजार का साप्ताहिक अवकाश रहता है। लेकिन बंद के समर्थन में मंगलवार को खुलने वाली दुकानें भी बंद रहीं। मेडिकल स्टोर, दूध डेयरी समेत कुछ दुकानें बाजार में खुली रहीं। लोगों को जरुरत का सामान मिलता रहा। कटरा बाजार, निगम मार्केट, बड़ा बाजार, सराफा बाजार, गोपालगंज, बस स्टैंड के आसपास की दुकानें समेत अन्य क्षेत्रों में दुकानें बंद रहीं। बंद का व्यापारी संघ, आटो यूनियन ने समर्थन किया है। बस ऑपरेटर्स का कहना है कि जब तक पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू हो नहीं होता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। तो रक्षाबंधन त्योहार पर परेशान होंगे यात्री
सागर में बस ऑपरेटर 9 दिनों से बसों का संचालन बंद कर हड़ताल पर हैं। लेकिन प्रशासन ने अब तक बस ऑपरेटर्स से बात नहीं की है और न ही हड़ताल खत्म कराने के लिए कोई पहल की। जबकि 19 अगस्त को रक्षाबंधन त्योहार है। पढ़ाई-नौकरी के कारण सागर से बाहर रहने वाले हजारों लोग आवागमन करते हैं। ऐसे में बसें बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।