मंदसौर जिले में पिछले 24 घंटों में कहीं बारिश नहीं हुई। आज जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम जानकारों के अनुसार 16 अगस्त तक तेज बारिश का अनुमान नहीं है। इस दौरान गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अब तक जिले कि औसत बारिश 21.59 इंच दर्ज की गई है जो पिछले वर्ष के मुकाबले साढ़े 6 इंच अधिक है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून ट्रफ की एक्टिविटी से एक बार फिर शुरू हुई है। आईएमडी, भोपाल ने जबलपुर समेत 8 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया अगले 24 घंटे के दौरान श्योपुर, मुरैना, गुना, अशोकनगर, कटनी, उमरिया, जबलपुर, डिंडौरी में तेज बारिश हो सकती है। जिले में कहां-कितनी बारिश जिले में आज सुबह तक ओवरऑल 21.59 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है। इधर चम्बल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1299.99 फीट पहुंच गया है।