ग्वालियर में एक मुस्लिम विवाहिता महिला पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है , पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत कर बताया है कि उसके पति ने उसे तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी रचा ली है। जब उसने इसका विरोध किया तो उसके पति ने उसे तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर उससे रिश्ता खत्म कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे समझिए पूरा मामला ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मणपुरा इकबाल भाई चाय वाले के पास रहने वाली मुबीना खान की शादी पान पत्ते की गोठ कंपू निवासी सुल्तान खान के साथ 26 मार्च 2018 में हुई थी। शादी के बाद से ही मुबीना को दहेज के लिए उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। इस बीच उसे एक बच्चा भी हुआ जो बीमारी के चलते चल बसा था। पति और ससुराल वाले जब उसे प्रताड़ित करने से बाज नहीं आए तो वह वो मायके आकर रहने लगी और फिर मुबीना ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा भी दर्ज कराया। यह प्रकरण अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। इस बीच पत्नी मुबीना को पता चला कि उसके पति सुल्तान ने 2 जुलाई 2024 को किसी नैना नाम की दूसरी महिला से शादी कर ली है। इसका पता चलते ही वह 9 जुलाई को अपनी ससुराल पहुंची जहां मुबीना ने सुल्तान से पूछा कि उसे तलाक लिए बिना वह दूसरी शादी कैसे कर सकता है। इस पर सुल्तान खान ने उसे मौके पर ही तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर अपने परिवार के सदस्यों के सामने चलता कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित मुबीना खान ने महिला थाने में की थी, लेकिन थाने में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। फिलहाल पीड़ित को वरिष्ठ अधिकारियों ने महिला थाने भेज दिया है और वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश थाना प्रभारी को दे दिए हैं। पीड़ित विवाहिता ने बताया कि शादी के कुछ महीनों तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन इसके बाद पति और अन्य सुसराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे, विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटते थे। पति दहेज में 2 लाख रुपए मायके से लाने की लिए प्रताड़ित कर रहा था। इसके बाद मैं अपने मायके के आकर रह रही थी, इसी बीच पति ने किसी अन्य महिला से दूसरी शादी कर ली है। उसका कहना है कि मुझे तलाक दिए बिना उसने दूसरी शादी कर ली है, बस वह यही चाहती है कि उसे इंसान मिले और उसके पति के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस अधिकारी ने कहा जांच कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी महिला थाना सीएसपी किरण अहिरवार ने बताया कि पति के द्वारा तीन तलाक देने की शिकायत लेकर महिला आई थी, महिला की चार साल पहले शादी हुई थी। पति दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहा था। इसका न्यायालय में एक केस भी चल रहा है। अभी न्यायालय में मामला विचार दिन है इसके बाबजूद भी उसके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है। महिला का शिकायती आवेदन जांच में लिया है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।