पति की मृत्यु के 10महीने बाद भी नहीं मिली राशि:जनसुनवाई पहुंची महिला, स्प्रिंगडेल स्कूल की टीसी रोकने की शिकायत

Uncategorized

नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में मंगलवार को कई पीड़ित अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। कलेक्टर सोनिया मीना और जिला पंचायत सीईओ सुजान सिंह रावत को पीड़ितों ने अपनी पीड़ा सुनाई। सोहागपुर के लालजी अहिरवार ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था। प्रथम सूची में उनका नाम आया। लेकिन दूसरी सूची में नगर पालिका सोहागपुर द्वारा आवेदन निरस्‍त कर दिया। सोहागपुर की 70 वर्षीय ताराबाई मकान निर्माण के लिए आर्थिक सहायता के लिए मांगी। मेहरागांव तहसील इटारसी की रहनी वाली भारती बरखने ने बताया कि उनके पति का स्‍वर्गवास 13 सितम्‍बर 2023 को हुआ था। मृत्‍यु के बाद संबल कार्ड से मिलने वाली राशि भी अभी तक नहीं मिली है। नर्मदापुरम की रजनी सिंह श्रोती ने अतिथि शिक्षक वर्ग-3 में कम्‍प्‍यूटर शिक्षक पद पर नियम विरुद्ध तरीके से पदस्थ टीचर को हटाने और ग्राम सांवलखेडा निवासी मनोज कुमार रघुवंशी ने गेंहू फसल के भुगतान न होने की शिकायत की। इसी तरह नारायण नगर निवासी लीलाधर राव ने बताया उनके दो बच्‍चों जो स्प्रिंगडेल सीनियर सेकेण्‍डरी स्‍कूल नर्मदापुरम में पढ़ते है। स्‍कूल प्रबंधन द्वारा बच्‍चों की टीसी नहीं दी जा रही। इसी तरह कुल 110 आवेदन आएं। तहसील स्तरीय जनसुनवाई में सिवनीमालवा में 13, डोलरिया में 02 एवं बनखेडी में 08 आवेदन प्राप्त हुए। जिनका निराकरण किया गया।