नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार किया है। गिरोह के खिलाफ कार्रवाई में 10 जिलों से चोरी की गई लगभग 40 लाख रुपए की 55 बाइक्स बरामद की गई हैं। गाडरवारा थाने में फरियादी धनसिंह ठाकुर ने 24 जून 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बाइक चोरी हो गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद 7 जुलाई 2024 को गाडरवारा पुलिस ने पिपरिया रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान मुख्य आरोपी दंगल उर्फ भूरा गुर्जर और उसके साथी पवन को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की 28 बाइक्स बरामद हुईं। पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद दीपक मेहरा नामक आरोपी को 12 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया। दीपक ने बताया कि उसने कई अन्य जिलों से बाइक्स चुराई हैं और अलग-अलग स्थानों पर छिपाई गई थीं। पुलिस की जांच में पता चला कि यह गिरोह मुख्य रूप से भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बाइक्स चुराता था। आरोपियों ने चुराई गई बाइक्स के नंबर प्लेट और अन्य पहचान चिन्हों को बदलकर उन्हें बेचने की योजना बनाई थी। गिरोह ने हीरो कंपनी की बाइक्स को टारगेट किया क्योंकि ये आसानी से बिक जाती थीं। गाडरवारा पुलिस टीम के प्रयासों से 55 बाइक्स बरामद हुईं, जिनमें से 32 भोपाल से, 3 नरसिंहपुर से और अन्य विभिन्न जिलों से शामिल हैं।