देशभक्ति गीतों पर झूमे पुलिस अधिकारी और जवान:हर घर तिरंगा फहराने का बाइक रैली से दिया संदेश, भारत माता और वंदे मातरम के लगे नारे

Uncategorized

हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत मंगलवार की शाम तिरंगे के नाम रही। बालाघाट शहर के पुलिस लाइन से जनप्रतिनिधियों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की तिरंगा बाइक रैली 6 किलोमीटर दूर भरवेली पंचायत स्थित 123वीं सीआरपीएफ बटालियन पहुंची। जहां सीआरपीएफ कमांडेट तेजेंदर कौर और भरवेली पंचायत सरपंच गीता अनिल बिसेन ने स्वागत किया। पुलिस लाइन से तिरंगा बाइक रैली देशभक्ति के नारे लगाते हुए जयस्‍तं‍भ चौक, आम्बेडकर चौक, हनुमान चौक, मैन मार्केट, काली पुतली, बैहर चौकी, भरवेली और फिर 123वीं बटालियन कैंप पहुंची। यहां बटालियन के जवानों ने एक पंक्ति में खड़े होकर दोनों हाथों से तालियों की गड़गड़ाहट के भारत माता और वंदे मातरम का जयघोष किया। यहां बटालियन के जवानों के साथ ही अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों ने देशभक्ति गीत पर जमकर नृत्य किया। यहां संक्षिप्‍त सभा में जिपं अध्‍यक्ष सम्राट सिंह सरस्‍वार, उपाध्‍यक्ष राजा लिल्‍हारे और जनभागीदारी समिति की अध्‍यक्ष मौसम हरिनखेड़े ने राष्देश की आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगे और देशभक्ति पर अपने विचार रखे। इसके पश्‍चात जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने बटालियन परिसर में पौधरोपण किया। तिरंगा बाइक रैली में जिपं सीईओ, एएसपी विजय डावर, एसडीएम गोपाल सोनी, सीएसपी अंजुल अयंक, टीआई प्रकाश वास्‍कले, जिला खेल अधिकारी केके चौरसिया सहित अन्‍य अधिकारी और पुलिस जवान शामिल रहे।