स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को उच्च पद का प्रभार लेने (कार्यभार ग्रहण करने) के लिए तारीख बढ़ा दी है। अब शिक्षक 20 अगस्त तक उन स्कूलों में ज्वाइन कर सकेंगे, जहां के लिए उनका पदस्थापना आदेश जारी हुआ है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर दिया है। संचालनालय ने शिक्षकों को उच्च पद का प्रभार देने के लिए काउंसिलिंग की थी। 6 अगस्त को शिक्षकों के पदस्थापना आदेश जारी किए गए और उन्हें 7 दिन में अनिवार्य रूप से पदस्थापना वाले स्कूल में ज्वाइन करने को कहा गया। 7 दिन बाद पदस्थापना आदेश स्वत: ही कैंसिल हो जाता। शासकीय शिक्षक संगठन ने इसका विरोध किया और आयुक्त लोक शिक्षण से ज्वाइनिंग का समय बढ़ाने की मांग की थी। संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कौशल ने संचालनालय के इस निर्णय का स्वागत किया है।