ट्रक और बस के ड्राइवर आपस में भिड़े:तीसरे चालक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

Uncategorized

सांची के गुलगांव चौराहा पर मंगलवार शाम को टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इसके बाद ट्रक और बस के दोनों ड्राइवरों के बीच मारपीट हो गई। तभी वहां पर पहुंचे दूसरे ट्रक चालक ने बीच बचाव करने की कोशिश करने लगा। लेकिन इस दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया और उसे तुरंत सांची अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टर ने उसका इलाज भी शुरू किया। हालांकि, कुछ देर बाद उसे दम तोड़ दिया। सांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टूरिस्ट बस क्रमांक DD O1 T 9177 को ड्राइवर राजू चनेजा कौशाम्बी लेकर जा रहा था, तभी गुलगांव चौराहा पर ट्रक क्रमांक KA 51 AF 2567 के चालक किशोर कछवाह निवासी जन्नौद नीमच ने बस में टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रक और बस के चालक नीचे उतर कर झगड़ा करने लगे। गुलगांव चौराहे पर भीड़ एकत्रित होने लगी और ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। तभी वहां पर छतरपुर निवासी ड्राइवर प्रेम मिश्रा ने पहुंच कर बीच बचाव करने लगा। इससे नाराज बस ड्राइवर और जमा भीड़ ने प्रेम मिश्रा के साथ भी मारपीट कर दी, जिससे प्रेम मिश्रा को कार्डिएक अटैक आ गया, जिसे सांची अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मृतक ड्राइवर को ट्रक खराब हो गया था, जो जागीरदार ढाबा सांची मे खड़ा हुआ था। जिसका सामान लेने के लिए वह विदिशा गया था। घटना के समय वह विदिशा से लौटकर आया था और भीड़ भाड़ देखकर वहां पर पहुंच गया था।