सबलगढ टोंगा के तालाब में अचानक ही 6 इंच पाइप के बराबर का कुछ हिस्सा टुटने से पानी निकल रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है। जल संसाधन और राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई है लेकिन कोई वैकल्पिक व्यवस्था लगाने की प्रयास जारी है। तहसीलदार भारतेंदु यादव ने देयपुर गांव वासियों को टोंगा तालाब से पानी रिसने की सूचना दे दी है। सोमवार रात 9:30 बजे टोंगा तालाब से पानी रिसने की सूचना प्रशासन को मिली थी। जिसके बाद से जल संसाधन और राजस्व विभाग की टीम स्थल पर पहुंच गई। तालाब से अधिक मात्रा में पानी निकलने का समाधान नहीं होने से देयपुर गांव के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही इसके कारण कुछ और हिस्सा फूट सकता है। मौके पर तहसीलदार भारतेन्दु यादव, जलसंसाधन विभाग व राजस्व टीम सहित अन्य कर्मचारी पहुंच गए हैं।