कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई:50 किलो गांजे के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त, जांच में जुटी पुलिस

Uncategorized

उमरिया के कोतवाली पुलिस ने गांजा पर कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 50 किलो गांजा और स्विफ्ट कार को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने सोमवार को बताया कि रविवार रात कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में गांजा रखकर युवक शहडोल की तरफ बेचने जा रहे हैं। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने कार क्रमांक यूपी 79 एम 7629 को अमहा फाटक के पास रोक कर घेराबंदी की। पुलिस के कार रोकने पर भी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी लेकिन खराब सड़क और स्पीड ब्रेकर के कारण कार सवार नहीं भाग पाए। पुलिस ने कार की तलाशी ली और डिक्की से दो काले रंग की बोरी रखी मिली। बोरी की तलाशी में गांजा रखा हुआ था। दोनों बोरी में 49 किलो 820 ग्राम गांजा रखा हुआ मिला। पुलिस ने कार और गांजे को जब्त कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं गांजे की कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के नाम उत्तम सिंह उम्र 54 वर्ष निवासी मझगवां जिला उमरिया, अनुपम शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी करौंदी खुर्द जिला कटनी, जितेंद्र कुमार तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी संत नगर जिला सतना, अनिल कुमार सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी करसरा जिला सतना, पंकज पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी नौगंवा मानपुर जिला उमरिया को गिरफ्तार किया गया है।